अखाड़े में तब्दील हुआ प्रतापगढ़ के कुंडा का अस्पताल, डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में राजा भइया के गढ़ प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में स्थित कुंडा सीएचसी (Kunda CHC) उस समय अखाड़े में तब्दील हो गई जब एक मरीज को लेकर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने परीक्षण कर बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है. डॉक्टर द्वारा मरीज के मौत की जानकारी देते ही परिजन डॉक्टर पर टूट पड़े और उनकी पिटाई शुरू कर दी. डॉक्टर की पिटाई देख हॉस्पिटल में मौजूद अन्य डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी डॉक्टर के बचाव में उतर गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

जमकर हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि महेशगंज इलाके के रायगढ़ कुटिलिया निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पांडेय के सीने में तेज दर्द उठा तो आनन-फानन में पड़ोसी कुलदीप बाइक से लेकर सीएचसी भागे लेकिन गांव के पास ही बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों बाइक समेत गिर गए और सुरेंद्र अचेत हो गए. इसके बाद चार पहिया वाहन से अचेतावस्था में उसे लेकर परिजन सीएचसी कुंडा पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस बात को सुनते ही मृतक के बेटे मुन्नू ने आपा खो दिया और परिजनों में आक्रोश फैल गया जो मारपीट में तब्दील हो गया. 

Firozabad News: फिरोजाबाद में दो साल बाद प्रेमी के घर से मिला लड़की का कंकाल, पूछताछ में आरोपी बोला- ‘घर में दफना दिया था’

सीएमओ ने क्या कहा
सीएमओ गिरेन्द्र मोहन शुक्ल ने इस घटना के बारे में बताया कि, घटना शुक्रवार की है. मुझे सूचना दी गई कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में सीएचसी ले आया गया था, जिसके परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बात पर उसके परिजन भड़क गए और तीमारदारों व डॉक्टरों के बीच मारपीट और हाथापाई हुई. इस मामले की जांच के लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच सौंप दी है. रिपोर्ट मिलते ही जांच के आधार पर अगर डॉक्टर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अगर मृतक के तीमारदार दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Uttarkashi Avalanche: एक और पर्वतारोही का शव मिला , 27 हुई मृतकों की संख्या, 2 अभी भी लापता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.