अमरोहा में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, सात नेपाली समेत दो दर्जन से अधिक लोग घायल

Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) के गजरौला थाना क्षेत्र मेंदिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi-Lucknow National Highway) पर एक ट्रक में रोडवेज बस घुस गई. हादसे में बस में सवार सात नेपाली समेत दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से चार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उधर, हादसे के बाद हाईवे पर जाम की समस्या भी बन गई. पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू कराया.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के लखनऊ दिल्ली हाईवे पर देर रात करीब दो बजे उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की रोडवेज बस रुद्रपुर से दिल्ली जा रही थी. बस को रुद्रपुर के शहर सितारगंज निवासी राजेंद्र प्रसाद चला रहे थे. बस में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी गजरौला में भर्ती कराया. चार घायलों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल अमरोहा के लिए रेफर किया गया. 

पुलिस ने यातायात सुचारू कराया
घायलों में सात लोग नेपाली, हरियाणा और उत्‍तराखंड के यात्री थे. इनके अलावा उत्तराखंड के जिला चंपावत से रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहे थे यह सभी लोग दिल्ली जा रहे थे. उधर, पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू कराया. प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस के कब्जे में है. ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा लिए और अनियंत्रित होकर घुसी बस हादसे का शिकार हो गई.

यह भी पढ़ें:-

UP Nikay Chunav 2022: यूपी निकाय चुनाव में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, दांव पर कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा, इन नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी

UP Politics: मंत्री अनिल राजभर नहीं कर रहे ओम प्रकाश राजभर को पसंद! अब सुभासपा प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.