आज यूपी के 47 जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर पिछले दो दिन से जारी है. मौसम विभाग ने इसके अगले दो दिन तक जारी रहने का अनुमान जताया है. विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के 75 में से करीब 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के नौ जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 145 एमएम बारिश संभल जिले में दर्ज की गई.

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, चंदौली, वाराणसी, गाजिपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अलिगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर से सटे इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इनमें से बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 145 एमएम बारिश संभल जिले में दर्ज की गई. इसके अलावा एटा में 95.7 और बरेली में 93.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं राजधानी लखनऊ में 1.4 एमएम बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें

UP Rain: लखनऊ और कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश के चलते फैसला

Lucknow Rain Alert: लखनऊ में भारी बारिश का अनुमान, प्रशासन ने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.