समिट में एनआरआर, पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर, एग्री बिजनेस सहित कई समानांतर सेक्टोरल कॉन्क्लेव आयोजित किए गए, ताकि इन क्षेत्रों में निवेश बढ़ाया जा सके।
जानिए किस ग्रुप ने कितने निवेश का एलान किया
1. अडाणी ग्रीन एनर्जी (गौतम अडाणी) – 60 हजार करोड़ रुपये
2. रिलायंस न्यू सोलर (मुकेश अंबानी ) – 1 लाख करोड़ रुपए
3. अडाणी इंफ्रा लिमिटेड (गौतम अडानी) – 5000 करोड़ रुपए
4. अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (गौतम अडाणी) – 3000 करोड़ रुपए
5. अडाणी विल्मर लिमिटेड (गौतम अडाणी)- 246.08 करोड़ रुपए
6. टाटा पावर (नटराजन चंद्रशेखरन ) 20 हजार करोड़ रुपए
7. श्री सीमेंट (एचएम बांगड़ ) 1500 करोड़ रुपए
8. वंडर सीमेंट (विवेक पाटनी) 2000 करोड़ रुपए
9. RSWM टेक्सटाइल (रिजु झुनझुनवाला) – 300 करोड़ रुपए
10. JSW फ्यूचर एनर्जी लिमिटेड (सज्जन जिंदल) -40 हजार करोड़ रुपए
11. वेदांता समूह स्टरलाइट पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (अनिल अग्रवाल) 40 हजार करोड़ रुपए
12. वेदांता समूह हिंदुस्तान जिंक केयर्न (अनिल अग्रवाल) – 33,350 करोड़ रुपए
13. एनर्जी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (एससी कालिया) – 30 हजार करोड़
14. एक्सिस एनर्जी (के. रवि कुमार रेड्डी) – 30 हजार करोड़ रुपए
15. ईडन – रिन्यूएबल्स (सुधीर वर्मा) – 20 हजार करोड़ रुपये
आज एमएसएमई कॉन्क्लेव के जरिए इंडस्ट्री डवलपमेंट की बात
उल्लेखनीय है कि जयपुर के जेईसीसी में चल रहे इंवेस्ट राजस्थान समिट में आज एमएसएमई कॉन्क्लेव होगा। दो दिवसीय इस समिट के आखिरी दिन एमएसएमई सेक्टर से जुड़े विभिन्न विषयों पर एक्सपटर्स अपनी बात रखेंगे। आखिरी सत्र शाम को होगा, इसमें सत्र में सीएम अशोक गहलोत और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत , राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्री के चेयरमैन राजीव अरोड़ा और इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वीनू गुप्ता भी मौजूदगी होगी।
Invest rajasthan: अड़ानी ही नहीं, राजस्थान में इंवेस्टमेंट को बेहतर बता रहे हैं ये निवेशक