ओवैसी बोले- ‘जिसे बिकनी पहननी है वो पहने, आप क्यों चाहते हो मेरी बेटी हिजाब उतारे’

Asaduddin Owaisi On Hijab: हिजाब को लेकर जारी विवाद को लेकर एक बार फिर से एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान सामने आया है. उन्होंने सवाल किया क्या हिजाब (Hijab) मुसलमानों के ‘पिछड़ेपन’ को दर्शाता है और पूछा कि क्या मुस्लिम महिलाएं देश के विकास में योगदान नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा ‘जिसे बिकनी पहननी है वो पहने, आप क्यों चाहते हो मेरी बेटी हिजाब उतारे और मैं दाढ़ी कटवा लूं’. 

हिजाब बैन पर बंटे हुए फैसले के बाद अपने संबोधन में ओवैसी ने कहा कि अगर मुस्लिम महिलाएं अपना सिर ढंकना चाहती हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे अपनी बुद्धि को ढक रही हैं. “उन्होंने कहा कि मुसलमान छोटे बच्चों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर कर रहे हैं. क्या हम वास्तव में अपनी लड़कियों को मजबूर कर रहे हैं?” ओवैसी ने इस मामले को लेकर तमाम सवाल किए. 

कर्नाटक हिजाब विवाद पर भड़के ओवैसी 

कर्नाटक हिजाब प्रतिबंध विवाद का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, “जब एक हिंदू, एक सिख और एक ईसाई छात्र को अपने धार्मिक कपड़ों के साथ क्लास में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है और एक मुस्लिम को रोका जाता है, तो वे मुस्लिम छात्र के बारे में क्या सोचते हैं? जाहिर है, वे सोचेंगे कि मुसलमान हमसे नीचे हैं.”

ताज़ा वीडियो

‘बिकनी को लेकर बोले ओवेसी’

उन्होंने कहा कि ‘इस बात से कई लोगों को सिरदर्द और पेट दर्द हुआ जब मैंने कहा कि इस देश को एक दिन हिजाब पहनने वाला प्रधानमंत्री मिलेगा. मैं ऐसा क्यों नहीं कहूं? यह मेरा सपना है. इसमें गलत क्या है? लेकिन आप कह रहे हैं हिजाब नहीं पहनना चाहिए. फिर क्या पहनना है? बिकनी? आपको वह भी पहनने का अधिकार है. आप क्यों चाहते हैं कि मेरी बेटियां अपना हिजाब उतार दें और मैं अपनी दाढ़ी मुंडवाऊं? 

ये भी पढ़ें: 

बेल्लारी : जहां हुई थी सोनिया गांधी और सुषमा स्वराज की जंग, जानिए किसने सीखी थी कन्नड़

‘दोनों की मर्जी नहीं तो नहीं होगा तलाक’, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एक की सहमति पर कोर्ट नहीं करेगा आर्टिकल 142 का इस्तेमाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.