‘कंस की औलादों’ वाला बयान वापस लें अरविंद केजरीवाल… निखिल आनंद का दिल्ली के सीएम पर तगड़ा वार

पटना: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक बयान पर बवाल थमता नहीं दिख रहा है। बिहार बीजेपी प्रवक्ता और बीजेपी-ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने AAP संयोजक पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ‘कंस के औलादों’ वाला बयान वापस लें और देश भर के कृष्णवंशियों- यदुवंशियों से माफी मांगे। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘कंस की औलादों का सर्वनाश करने’ वाले बयान की निंदा करते हुए इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

निखिल आनंद का केजरीवाल पर निशाना
निखिल आनंद ने कहा कि केजरीवाल का यह कहना कि जन्माष्टमी के दिन पैदा लिए थे तो क्या वे खुद को भगवान श्रीकृष्ण या उनके वंशज घोषित कर देंगे या फिर खुद को भगवान कृष्ण का औलाद ही समझने लगे हैं। भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर राजनीति करने की केजरीवाल की घटिया और सतही मानसिकता घोर निंदनीय है। केजरीवाल को अपना बयान वापस लेना चाहिए क्योंकि इस बयान ने देशभर के यादव समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

जन्माष्टमी के दिन मेरा जन्म हुआ था, कंस की औलादों का नाश करने आया हूं…गुजरात में गरजे ‘कट्टर भक्त’ केजरीवाल
‘केजरीवाल का श्रीकृष्ण से खुद की तुलना करने की भावना और मंशा दुर्भाग्यपूर्ण’
निखिल आनंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की भगवान श्रीकृष्ण से खुद को तुलना करने की भावना और मंशा भी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। केजरीवाल इस पूरे बयान के लिए देशभर के यादव समाज से हाथ जोड़कर और मंच लगाकर माफी मांगे अन्यथा इनका पूरे देश में यादव समाज के लोग राजनीतिक विरोध करेंगे। बिहार बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि केजरीवाल को यह जानना चाहिए कि भगवान श्रीकृष्ण ने सम्राट कंस के शासन में उनके अत्याचार के कारण उनका व्यक्तिगत तौर पर वध किया था। श्री कृष्ण ने कभी भी कंस की औलादों या उनके खानदान के लोगों का समूल नाश करने की बात नहीं की, न ही यह बात कहीं लिखी गई है।

Kejriwal In Gujarat: आखिरकार… तीन घंटे में केजरीवाल ने क्यों बदले तेवर? कहा कि मैं जन्माष्टमी को पैदा हुआ
निखिल आनंद ने कहा कि श्रीकृष्ण तो खुद कंस के भांजे थे और माता देवकी कंस की बहन थीं। देशभर में जितने भी यादववंशी हैं वे कृष्ण-कंस-बलराम सहित तमाम यादव समाज के लोगों और राजाओं की ऐतिहासिक परंपरा और परिवार की विरासत से ही आते हैं। बीजेपी नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि केजरीवाल ने भगवान श्रीकृष्ण से खुद को फर्जी तरीके से जोड़ कर राजनीतिक लाभ लेने की जो घटिया मानसिकता दिखलाई है वह निंदनीय है।

Kejriwal in Gujarat: गुजरात में हिंदू विरोधी होर्डिंग्स के बीच केजरीवाल ने दाहोद में खेला ‘अयोध्या कार्ड’, जानिए क्या कहा?
‘क्या केजरीवाल श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की मुहिम का समर्थन करते हैं?’
निखिल आनंद ने कहा कि ऐसा करने वाले केजरीवाल इस बात का भी जवाब दें कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने और वहां पर भव्य श्रीकृष्ण मंदिर की स्थापना को लेकर उनकी क्या व्यक्तिगत राय है? क्या केजरीवाल श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की मुहिम का समर्थन करते हैं? इस बात का सीधे जवाब का इंतजार केजरीवाल से जरूर होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.