केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, बीजेपी ने बताया था हिंदू विरोधी

Rajendra Pal Gautam: राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार (9 अक्टूबर) को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राजेंद्र पाल गौतम ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को भेज दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है. ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है. अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा.”

इस्तीफे में राजेंद्र पाल गौतम ने क्या लिखा?

राजेंद्र पाल गौतम ने लिखा, पिछले कुछ वर्षों से मैं लगातार देख रहा हूं कि मेरे समाज की बहन बेटियों की इज्जत लूटकर उनका कत्ल किया जा रहा है. घोड़ी पर बारात निकालने पर घृणास्पद हमला कर जान तक ली जा रही है. ऐसी जातिगत भेदभाव की घटनाओं से मेरा हृदय हर दिन छलनी होता है.”

उन्होंने आगे लिखा, मैं 5 अक्टूबर 2022 को अंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पर मिशन जय भीम एवं बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा अशोक विजयदशमी के अवसर पर आयोजित बौद्ध दीक्षा समारोह में शामिल हुआ था. इसका आम आदमी पार्टी एवं मेरे मंत्रिपरिषद से कुछ लेना-देना नहीं था.”

राजेंद्र पाल ने लिखा कि बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाएं दोहराई गईं, जिसे 10 हजार से अधिक लोगों के साथ मैंने भी दोहराया. उसके बाद बीजेपी के नेता अरविंद केजरीवाल जी और आप को निशाना बना रहे हैं, यह मेरे लिए बहुत दुखदाई है.”

‘मैं अपने मंत्री पद से त्यागपत्र दे रहा हूं’

राजेंद्र पाल गौतम ने लिखा, “यह प्रतिज्ञाएं हर वर्ष देश के कोने-कोने में आयोजित हजारों स्थानों पर करोड़ों लोगों द्वारा दोहराई जाती है. बाबा साहेब की प्रतिज्ञाओं से बीजेपी को आपत्ति है. इसका इस्तेमाल करके बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है और इससे आहत होकर मैं अपने मंत्री पद से त्यागपत्र दे रहा हूं.”

राजेंद्र पाल पर लगे ये आरोप

बीते शुक्रवार (7 अक्टूबर) को दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. यह वीडियो 5 अक्टूबर के ‘मिशन जय भीम’ कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे. दिल्ली के करोलबाग स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 10 हजार लोगों ने बौद्ध दीक्षा ली. राजेंद्र पाल पर आरोप लगा है कि उन्होंने इस कार्यक्रम में लोगों को राम और कृष्ण की पूजा ना करने की शपथ दिलाई.

बीजेपी ने क्या कहा

इसको लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि आम आदमी पार्टी इतनी हिंदू विरोधी क्यों है? आप के मंत्री हिंदू धर्म के खिलाफ शपथ ले रहे हैं और लोगों को भी दिला रहे हैं.

मनोज तिवारी ने कहा कि यह हिंदू और बौद्ध धर्म का अपमान है. आप के मंत्री दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें तुरंत पार्टी से हटाया जाना चाहिए. तिवारी ने कहा कि हम उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे हैं.

वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस वीडियो को लेकर कहा कि केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र गौतम ने जिस तरह हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है वो निंदनीय है और उसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए. आम आदमी पार्टी का इतिहास हमेशा से ही नफरत फैलाना और हिंदू धर्म के अपमान करने का रहा है.

ये भी पढ़ें-

Bihar Politics: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बवाल के बाद आरजेडी नेता श्याम रजक हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट की हत्या के लिए 10 करोड़ रुपये में हुई थी डील? परिवार को मिले गुमनाम पत्रों में दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.