खंडवा में होगा किशोर कुमार अलंकरण समारोह, इन कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित

MP News: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला किशोर कुमार अलंकरण समारोह 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. फिल्म जगत से जुड़े 3 कलाकारों को यह सम्मान दिया जाएगा. इस बार का किशोर सम्मान 2019 के लिए पटकथाकार अशोक मिश्रा मुंबई, साल 2020 के लिए गीतकार और लेखक अमिताभ भट्टाचार्य और साल 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री मुंबई को दिया जाएगा. विवेक रंजन अग्निहोत्री उनकी हालिया फिल्म कश्मीर फाइल को लेकर काफी चर्चा में भी रहे है. मध्य प्रदेश सरकार यह सम्मान हर साल आयोजित करती है, लेकिन पिछले तीन सालों से कोरोना महामारी के चलते यह सम्मान समारोह आयोजित नहीं हो पाया था. इसलिए इस बार पिछले सालों का भी सम्मान दिया जाएगा. यह आयोजन किशोर कुमार के पैतृक शहर खंडवा में आयोजित होता है.

तीन सालों से नहीं हो पाया था समारोह
पिछले 3 सालों से राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था, लेकिन इस साल मध्यप्रदेश शासन एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन खंडवा के सहयोग से यह कार्यक्रम 13 अक्टूबर को आयोजित होगा. किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि किशोर दा की पुण्यतिथि के अवसर पर जहां प्रातः नगर निगम प्रशासन और किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के तत्वाधान में समाधि स्थल पर सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं शाम 7:00 बजे सिविल लाइन स्थित किशोर कुमार सभागृह में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह और संगीत संध्या का आयोजन होगा.

MP: 7 नवंबर से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाएंगी उमा भारती, इस दौरान नहीं जाएंगी घर

शाम को होगा कार्यक्रम का आयोजन
आयोजित कार्यक्रम में साल 2019 के लिए पटकथाकार अशोक मिश्रा मुंबई,  2020 के लिए गीत लेखक अमिताभ भट्टाचार्य और साल 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री मुंबई को जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर और उपस्थित जनप्रतिनिधि किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित करेंगे. इस अवसर पर गीतों भरी शाम की प्रस्तुति देबोजित साहा और ग्रुप मुंबई द्वारा शानदार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी.

खंडवा आकर लेना होगा सम्मान
वन मंत्री विजय शाह ने कहा था कि राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह में सम्मानित होने वाले कलाकारों को यह सम्मान खंडवा आ कर ही लेना होगा. जो कलाकार यह सम्मान लेने खंडवा नहीं आएगा इसे यह सम्मान नहीं दिया जाएगा.

MP: महिला से अभ्रदता के आरोप में केस दर्ज, क्या बोले कांग्रेस विधायक सुनील सराफ और सिद्धार्थ कुशवाहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.