गहलोत ने अडानी से मिलाया हाथ तो बीजेपी ने दिलाया राहुल गांधी का बयान याद, पूनियां बोले- कल तक जो था विरोधी, आज बना मनमीत

जयपुर: देश के दो बड़े उद्योगपतियों का नाम लेकर कांग्रेस हमेशा केन्द्र सरकार पर हमलावर रहती है। सड़क से लेकर संसद तक यह आरोप लगाया जाता है कि केन्द्र की बीजेपी सरकार अडानी और अंबानी को मालामाल कर रही है। अब राजस्थान में हो रहे इन्वेस्टमेंट समिट (invest rajasthan sammit 2022) में राज्य सरकार ने अंबानी और अडानी को इन्वेस्टमेंट के लिए आमंत्रित किया। दोनों उद्यमियों की कंपनियां हजारों करोड़ का निवेश कर रही है। शुक्रवार को गौतम अडानी (gautam adani) और अशोक गहलोत (ashok gehlot) की मुलाकात को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर सियासी तंज कसा है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (satish poonia) ने ट्वीट किया कि ‘कल तक जो था विरोधी, आज बना मनमीत, धन की जगी उम्मीद तो बदली अपनी रीत।’

राहुल गांधी और निर्मला सीतारमण का वीडियो भी किया पोस्ट

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक वीडियो भी ट्वीटर पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी संसद में भाषण देते हुए कहते हैं कि “जो भी हिन्दुस्तान में होता है, उधर अडानी जी दिखाई देते हैं।” जयपुर में हुई महंगाई विरोधी रैली में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण का एक हिस्सा भी वीडियो में दिखाई दे रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि “जहां भी देखेंगे, दो लोग ही दिखेंगे आपको, अडानी जी और अंबानी जी।” वीडियो में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा संसद में दिए गए जवाब को भी जोड़ा गया है। इसमें वे कहती हैं कि “पब्लिक मीटिंग में मोदी सरकार पर अंबानी-अडानी का फेवर करने वाले अशोक गहलोत अगले ही दिन खुद उन्हीं के साथ एमओयू साइन करते हैं।”

गौत्तम अडानी के साथ खड़े रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान में इन्वेस्टमेंट समिट 2022 का आगाज होने के पहले दिन अडानी ग्रुप ने 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू साइन किया है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौत्तम अडानी ने मीडिया से बात करते हुए 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी गौत्तम अडानी के साथ खड़े थे। आए दिन केन्द्र सरकार पर सियासी हमला बोलने के दौरान अडानी ग्रुप को आड़े हाथों लेने वाले गहलोत काफी देर तक गौत्तम अडानी के साथ खड़े रहे। समिट में निवेश करने वाले आने वाले उद्योगपतियों के ठहरने के लिए राज्य सरकार की ओर से फाइव स्टार होटल्स बुक किए हैं।
Rajasthan Invest Summit: अडाणी ग्रुप राजस्थान में अगले 5 से 7 साल में करेगा 65,000 करोड़ का निवेश
राजस्थान में निवेश का माहौल नहीं है – राजेन्द्र राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी 10 लाख करोड़ के निवेश का दावा कर रहे हैं लेकिन 90 फीसदी निवेश आएगा ही नहीं। राठौड़ ने कहा कि सरकार खुद अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। आपाधापी के इस वातावरण में निवेश की संभावना भी क्षीण हो जाती है। राजस्थान में अफसरशाही और लालफीताशाही चल रही है। जिन उद्यमियों ने पूर्व में निवेश किया उन्हें उद्योग लगाने के लिए नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि राजस्थान में निवेश का वातावरण ही नहीं है। राठौड़ ने राज्य सरकार पर इन्वेस्टमेंट समिट के नाम पर लाखों रुपए बर्बाद करने का आरोप भी लगाया।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

Rajasthan Latest Breaking News: राजस्थान की ब्रेकिंग न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.