Telugu Film Producers Council: त्यौहारों पर जब भी बॉलीवुड (Bollywood) या टॉलीवुड (Tollywood) की कोई बेहतरीन फिल्म आती है तो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा कर रख देती है. आजकल डबिंग के जरिए फिल्मों को समझना ज्यादा आसान हो गया है. ऐसे में रीजनल फिल्मों (Reginal Films) का स्कोप उन बड़े बजट की फिल्म के सामने कम हो जाता है. इसी बात को देखते हुए तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर काउंसिल (Telugu Film Producers Council) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) में डबिंग होकर रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. आइए जानते हैं कि इस काउंसिल ने कौन सा फैसला किया है.
इस बात का लिया फैसला
दरअसल, तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर काउंसिल ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए एक प्रेस नोट जारी कर इस बात को कहा कि ‘तेलुगु फिल्मों के निर्माण की बढ़ती हुई तादाद और बजट को देखते हुए इस बात का फैसला किया गया है कि 8.12.2019 के एक प्रस्ताव के अनुसार अब ‘संक्रांति और दशहरा के मौकों पर सिर्फ तेलुगु फिल्मों को ही तवज्जो दी जाएगी.’ मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर मौजूदा तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिल राजू ने इस बात को साफतौर पर कह दिया है कि त्यौहारों के मौकों पर तेलुगु फिल्मों के सामने दूसरी फिल्मों को कैसे तवज्जो दे सकते है.
आपको बता दे कि अब जनवरी के महीने में संक्रांति-पोंगल सप्ताहांत राज्य का त्यौहार पड़ने वाला है. अब इस मौके पर जो भी डब की हुई फिल्म रिलीज होगी, उसे तेलुगु राज्यों में वरीयता नहीं दी जा सकेगी. इस बात का सीधा असर उस फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा.
News Reels
जनवरी में प्रभास (Prabhas) स्टारर ‘आदिपुरुष (Adipurush)’ हिंदी फिल्म को भी रिलीज होना था, जो कि इस काउंसिल के फैसले पर भेंट चढ़ने से बच गई है. फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई है. प्रभास की ये फिल्म अब तक सिनेमाघरों में पर्दे पर उतरने की तैयारी कर रही है.
जानिए किस मशहूर फैशन डिजाइनर के साथ गौरी खान ने डांस कर मचाया धमाल, वीडियो वायरल