पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर गुजरात आप प्रमुख को नोटिस, बीजेपी ने साधा निशाना

National Women Commission: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एक नोटिस में आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को 13 अक्टूबर को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है. नोटिस इटालिया के उस पुराने वीडियो क्लिप के सिलसिले में जारी किया गया था, जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा द्वारा ट्विटर पर क्लिप साझा किए जाने के बाद आयोग ने रविवार को इस वीडियो पर संज्ञान लिया. आयोग ने नोटिस में कहा, इटालिया द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा महिला विरोधी, बेहद शर्मनाक, निंदनीय और शोभनीय है.

AAP ने बीजेपी पर किया पलटवार
गोपाल इटालिया का बचाव करते हुए, आप गुजरात के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार सुबह कहा, अगर इटालिया ने कोई गलती की है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई करें, लेकिन तथ्य यह है कि बीजेपी को लगने लगा है कि वह गुजरात में जमीन खो रही है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल और आप की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और सत्तारूढ़ दल मुख्य मुद्दों पर संतोषजनक जवाब देने की स्थिति में नहीं है, इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह आप नेता को झूठे मामले में फंसाने के लिए पुरानी वीडियो क्लिप निकाल रही है.

PM Modi in Gujarat: गुजरात में ‘शहरी नक्सली’ अपना रूप बदलकर प्रवेश करने की कर रहे कोशिश: भरूच में बोले पीएम मोदी

बीजेपी के याग्नेश दवे ने साधा निशाना
बीजेपी के मीडिया समन्वयक याग्नेश दवे ने इटालिया पर जमकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इससे आप और इटालिया की संस्कृति का पता चलता है, दवे ने कहा, ऐसे व्यक्ति को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है, जो भारत के प्रधानमंत्री का अपमान करता है.

ये भी पढ़ें:

Bet Dwarka: गुजरात के मंत्री ने संवेदनशील बेट द्वारका में विध्वंस अभियान को ठहराया जायज, लगाए ये गंभीर आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.