एमपी पुलिस के सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय ने कहा कि कुछ व्यक्ति अचानक से आपके घर आएंगे। वह वैसे वक्त में आएंगे, जब आपके घर पर कोई पुरुष नहीं होंगे। इसके बाद वे लोग दरवाजा खटखटाएंगे। महिलाएं जब अंदर से बाहर आएंगी। उसके बाद उन्हें नमस्कार किया जाएगा। इसके बाद उन्हें एक फर्जी बिल दिखाया जाएगा। उन्हें कहा जाएगा कि आपका बिल 90 हजार का आया है।
उन्होंने कहा कि यह सुनते ही महिलाएं परेशान हो जाती हैं। इसके बाद वे लोग पूछते हैं कि पहले आपका बिल कितना आता था। इस पर आमतौर पर महिलाएं कहती हैं कि पहले तो यह बिल एक से डेढ़ हजार आता था। इसके बाद वह कहेंगे कि इतना कैसे आ गया। आप अपना आधार कार्ड नंबर और फोन नंबर लेकर आइए जो इससे कनेक्टेट है। अगर आपके पास ये सारी चीजें मौजूद नहीं होती हैं तो आप अपने पति को फोन करते हैं।
महिलाएं पति को फोन कर बोलती हैं कि ये बिजली बिल वाले आए हैं। इस बार 90 हजार का बिल आया है। वो आपसे कागजात और ओटीपी की मांग करने लगते हैं। आदमी को जरा भी इस बात का शंका नहीं होता है कि कोई व्यक्ति हमारे घर के पास आकर इस तरीके से बात कर रहा है तो वह सही आदमी होगा। इसके बाद हम झांसे में आकर अपनी जानकारी उनके साथ शेयर करने लगते हैं। इस दौरान वे लोग आपसे ओटीपी ले लेते हैं। इसके बाद आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
गौरतलब है कि देश में कई जगहों पर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। एमपी में बिजली कनेक्शन के कट के नाम पर भी ठगी हो रही है। इसके साथ ही लॉटरी के नाम पर भी लोगों के पास कॉल आ रहे हैं। पिछले दिनों सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय के पास फ्रॉड केबीसी के नाम पर कॉल आया था। उन्होंने लोगों से कहा है कि ऐसे कोई कॉल आपके पास नहीं आते हैं, जब तक आप उसमें हिस्सा नहीं लेते। ऐसे में किसी के साथ जानकारी साझा नहीं करें।
इसे भी पढ़ें