मोतिहारी में अपराधियों ने उगम पांडेय कॉलेज के प्रोफेसर को मारी गोली

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में बेखौफ अपराधियों (Bihar Crime News) ने शनिवार की देर रात एक प्रोफेसर को गोली मार दी. गोली उनके पेट में लगी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनको पटना रेफर कर दिया गया. वारदात नगर थाना क्षेत्र के उगम पांडे कॉलेज (Ugam Pandey College ) के पास की है. प्रोफेसर उगम पांडेय कॉलेज में पढ़ाते हैं और शहर के प्रसिद्ध टेंट व्यवसायी के भाई हैं.

प्रोफेसर सूद का भी करते हैं कारोबार

लगातार गश्ती किए जाने वाले पुलिसिया दावे को चुनौती देते हुए अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि प्रो.अनिल सिंह सूद का कारोबार भी करते हैं. उनके लाखों रुपये बाजार में सूद पर लगे हैं. वारदात के वक्त अनिल सिंह बलुआ से पान खाकर पैदल बलुआ टाल स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उगम पांडेय कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अपराधियों ने अनिल सिंह को गोली मार दी. गोली बदमाशों ने काफी नजदीक से मारी और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- Banka News: प्रेम प्रसंग में जीजा-साली की गई जान, दिल्ली से शुरू इश्क का सिलसिला बिहार में मौत पर हुआ खत्म

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है

वहीं गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्रोफेसर को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉ ने पटना रेफर कर दिया. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. इधर, परिजन भी घटना को लेकर कुछ नहीं बता पा रहे और जख्मी अनिल सिंह बेहोश हैं. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.

यह भी पढ़ें- Banka News: पूर्व सरपंच ने पहली पत्नी के रहते दूसरी से रचाई शादी, छोड़कर हुआ फरार, पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.