अधिकारी ने बताया कि किस बांध से कितना छोड़ा गया पानी
कोटा बैराज से 36000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बैराज के 6 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार रात को कोटा बैराज से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। पानी छोड़ने का क्रम जारी है। अधीक्षण अभियंता अंसारी ने कहा शुक्रवार शाम को गांधी सागर बांध में 1 लाख क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। ऐसे में बांध का 1 स्लूज गेट खोला गया। 24000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। जो आज भी जारी है। हालांकि शनिवार को बांध में पानी की आवक घटकर 43000 क्यूसेक रह गई। अभी भी बांध से पानी की निकासी चल रही है। बांध की भराव क्षमता 1312 फिट है। इसकी एवज में अभी बांध में 1311.76 फीट पानी का लेवल चल रहा है।
45 हजार क्यूसेक पानी की निकासी
राजस्थान में मौजूद राणाप्रताप सागर और जवाहर सागर डैम के कैचमेंट में भी मूसलाधार बारिश के होने से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। दोनों बांधों के एक-एक गेट से करीब 40 से 45 हजार क्यूसेक पानी की निकासी रात से चल रही है। चंबल के बांधों से पानी की निकासी होने से जल संसाधन विभाग और संबंधित जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसी आबादी क्षेत्र, बस्तियों,गांवों में अलर्ट जारी करवाया है। ताकि पानी के बहाव क्षेत्र की ओर लोग न जाएं।
रिपोर्ट: अर्जुन अरविंद