Himachal Elections Special Facilities: चुनाव आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी. हिमाचल में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराया जाएगा. चुनाव के नतीजें 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसी के साथ अधिकारियों ने कहा कि मतदान में लोगों की भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है और उसकी प्राथमिकता निष्पक्ष इलेक्शन कराने की है.
इसी के साथ चुनाव आयोग ने कहा कि 80 साल के ऊपर के बुजुर्ग को मतदान के लिए खास सुविधा दी जाएगी. आयोग ने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.82 लाख है. आयोग ने कहा कि जो बुजुर्ग मतदान केंद्र तक आने में असमर्थ होंगे उन्हें घर से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा दिव्यांगों और कोरोना संक्रमितों के लिए भी घर से मतदान करने की सुविधा रखी जाएगी.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
आयोग के मुताबिक, सुगम पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे और वॉलिंटियर की सुविधा दी जाएगी. बुजुर्गों को मतदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी. फॉर्म 12डी भरकर पोस्टल बैलट के माध्यम से घर से भी मतदान करने की सुविधा दी जाएगी. सभी वरिष्ठ मतदाताओं को आयोग से आभार पत्र दिया जाएगा.
ताज़ा वीडियो
दिव्यांग लोगों के लिए सुविधाएं
आयोग ने कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए भी खास सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उनके लिए भी सभी मतदान स्थल भूमितल पर रखे जाएंगे. रैंप बनाए जाएंगे. फॉर्म 12डी भरकर पोस्टल बैलट के माध्यम से घर से भी मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी. ब्रेल लिपि बैलट पेपर भी बनाए जाएंगे. दिव्यांगों को मतदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी. मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर और वॉलिटियर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पिक एंड ड्रॉप सुविधा के साथ निर्धारित पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी.
कैसे होंगे मतदान केंद्र?
आयोग ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों को सुगम, सहज और सुरक्षित बनाया जाएगा. सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे. वॉलिटिंयर की सुविधा दी जाएगी. पीने के पानी और बैठने के लिए व्यवस्था कराई जाएगी. पानी के साथ टॉयलेट की सुविधा का भी इंतजाम किया जाएगा और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें