Amar Ujala Top News: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, पढ़ें अहम खबरें

मानसून की विदाई तो हो गई लेकिन अक्तूबर में कई राज्यों में बेमौसम बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। दिल्ली में बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। बीते 24 घंटे में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 2007 के बाद से इस अवधि की दूसरी सर्वाधिक बारिश है। वहीं, रविवार को मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान को बदलते हुए आज को लेकर अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज देश की राजधानी दिल्ली सहित दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बाऱिश हो सकती है। साथ ही दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। मध्य वेनेजुएला में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और बाढ़ की वजह से 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, यूपी में भी कहर

मानसून की विदाई तो हो गई लेकिन अक्तूबर में कई राज्यों में बेमौसम बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। दिल्ली में बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। बीते 24 घंटे में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 2007 के बाद से इस अवधि की दूसरी सर्वाधिक बारिश है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र समेत 23 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के तो 45 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी है।    पढ़ें पूरी खबर…

उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में मौसम विभाग ने बदला पूर्वानुमान

इस महीने के पहले सप्ताह में विदा होने वाले मानसून के नोरू चक्रवात की वजह से पूरे महीने तक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक देश के कुछ हिस्सों में हल्के स्तर की बारिश होने की संभावना जताई थी। जिसके बाद, बीते तीन दिनों से लगातार राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और कुछ अन्य राज्यों में लगातार धीमी बारिश हो रही है। वहीं, रविवार को मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान को बदलते हुए आज को लेकर अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज देश की राजधानी दिल्ली सहित दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है।     पढ़ें पूरी खबर…

मध्य वेनेजुएला में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, 22 की मौत, 50 से ज्यादा लोग लापता

दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। वेनेजुएला में लगातार कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। इस बीच मध्य वेनेजुएला में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और बाढ़ की वजह से 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से इलाके में बाढ़ के हालात हैं।    पढ़ें पूरी खबर…

‘तिरंगा स्वागत’ के लिए कैनबरा पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को “तिरंगा स्वागत के लिए” कैनबरा पहुंचे। इस दौरान वह द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। जयशंकर ने ट्वीट किया, तिरंगा स्वागत के लिए कैनबरा पहुंचा। ऑस्ट्रेलिया के पुराने संसद भवन को हमारे राष्ट्रीय रंगों में देखकर बहुत खुशी हुई। जयशंकर ऑस्ट्रेलिया में कैनबरा और सिडनी जाएंगे।   पढ़ें पूरी खबर…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.