Amar Ujala Top News: पीएम मोदी गुजरात और मध्यप्रदेश के दौरे पर, कानपुर में भागवत की पाठशाला, पढ़ें अहम खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वह गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं, मध्यप्रदेश में ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन करेंगे, जो महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को कानपुर पहुंचे। वे यहां संघ के स्वर संगम घोष शिविर के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव पर आज फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में सुबह 10 बजे वाल्मीकि समाज व दूसरे समाज के प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए आज करो या मरो के दूसरे वनडे में हरहाल में जीत दर्ज करनी होगी। रांची में हारते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम घर में लगातार दूसरी सीरीज गंवाएगी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

 

पीएम मोदी आज से गुजरात और मध्यप्रदेश के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वह गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं, मध्यप्रदेश में वह ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन करेंगे, जो महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा।    पढ़ें पूरी खबर…

मोहन भागवत आज वाल्मीकि समाज को करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। वे यहां संघ के स्वर संगम घोष शिविर के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव पर रविवार को फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में सुबह 10 बजे वाल्मीकि समाज व दूसरे समाज के प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे।  पढ़ें पूरी खबर…

भारत के लिए करो या मरो का मैच, हारे तो सीरीज गंवाएंगे

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए आज करो या मरो के दूसरे वनडे में हरहाल में जीत दर्ज करनी होगी। रांची में हारते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम घर में लगातार दूसरी सीरीज गंवाएगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत की धरती पर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती थी। भारतीय टीम 12 साल से अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज ने जीत सकी है।    पढ़ें पूरी खबर…

यूपी के तीन जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालात

मुसीबत बनी बारिश से उफनाई राप्ती नदी श्रावस्ती व बलरामपुर जिले में कहर बरपा रही है। इन दोनों ही जिलों के साथ ही बहराइच में उफनाई सरयू का पानी अब तक 607 गांवों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस दौरान श्रावस्ती में बाढ़ के पानी की चपेट में आकर शनिवार को चार और बहराइच में तीन लोगों की डूब जाने से मौत हो गई। दूसरी तरफ बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र के शेखनपुरवा गांव में शनिवार दोपहर को बाढ़ के पानी के तेज बहाव में तीन किशोर बह गए। गांव के लोगों ने किसी तरह कोशिश कर एक को तो डूबने से बचा लिया जबकि दो किशोर अभी तक लापता हैं।  पढ़ें पूरी खबर…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.