जहाजपुर से बच्चे को बहला फुसलाकर गांव ले गया राम सिंह
जहाजपुर थाना अधिकारी दुली चंद गुर्जर ने बताया कि पीपलुन्द गांव के राम सिंह कंजर ने एक एफ आई आर दर्ज करवाई है जिसमें लिखा है कि 10 दिन पहले पंडेर कस्बे की कंजर कॉलोनी में रहने वाला उसका 9 साल का भांजा रोहित जहाजपुर गया था जहां से कुराडिया गांव का राम सिंह मीणा उसे बहला-फुसलाकर अपने गांव ले गया और बाली और हंसा मीणा के पास बंधक बनाकर रख दिया जहां उससे जबरन पशुओं का काम कराए जाने लगा।
पशुओं का काम करवाया, जबरन गोबर फिंकवाया
रोहित का पशुओं का गोबर डालते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में बच्चे से पशुओं का काम करवाते दिखाया गया। उससे जबरन गोबर फिंकवाया गया। यह वीडियो देखने के बाद आरोपियों ने रोहित को बस में बिठा कर घर भेज दिया। अब जहाजपुर पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश दर्ज एफआइआर पर अनुसंधान कर रहे हैं। पीड़ित बच्चे ने अपने मामा को बताया कि आरोपी ने उसे घर में जबरन रखकर पशुओं का काम करवा रहे थे और उससे मारपीट भी कर रहे थे।
रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी