Bhilwara News: 9 साल के बच्चे को बंधक बनाया, 10 दिन से लापता बच्चा पशुओं का गोबर फेंकता मिला, वीडियो वायरल हुआ तो छोड़ा

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा (bhilwara) जिले में एक 9 साल के मासूम बालक को बंधुआ मजदूर बनाकर घर में रखने का शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोपी ने बच्चे को उसके घर से 40 किलोमीटर दूर काम करने के लिए बंधक बनाना रखा था। मामला तब सामने आया जब बच्चे का काम करते का एक वीडियो वायरल (viral video) हुआ। यह मासूम 10 दिन से अपने घर से गायब था। जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। इसी दौरान परिजनों ने बच्चे का काम करते हुए सोसल मीडिया पर वीडियो देखा। जहां उसे बंधक बना कर रखा था और उससे पशुओं के गोबर डालने का काम करवाया जा रहा था। इसके बाद मासूम बच्चे के मामा की एफआईआर पर जहाजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जहाजपुर से बच्चे को बहला फुसलाकर गांव ले गया राम सिंह

जहाजपुर थाना अधिकारी दुली चंद गुर्जर ने बताया कि पीपलुन्द गांव के राम सिंह कंजर ने एक एफ आई आर दर्ज करवाई है जिसमें लिखा है कि 10 दिन पहले पंडेर कस्बे की कंजर कॉलोनी में रहने वाला उसका 9 साल का भांजा रोहित जहाजपुर गया था जहां से कुराडिया गांव का राम सिंह मीणा उसे बहला-फुसलाकर अपने गांव ले गया और बाली और हंसा मीणा के पास बंधक बनाकर रख दिया जहां उससे जबरन पशुओं का काम कराए जाने लगा।
पाकिस्तानी महिला के झांसे में आया राजस्थान का रवि प्रकाश, सेना भवन से कर रहा था जासूसी
पशुओं का काम करवाया, जबरन गोबर फिंकवाया

रोहित का पशुओं का गोबर डालते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में बच्चे से पशुओं का काम करवाते दिखाया गया। उससे जबरन गोबर फिंकवाया गया। यह वीडियो देखने के बाद आरोपियों ने रोहित को बस में बिठा कर घर भेज दिया। अब जहाजपुर पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश दर्ज एफआइआर पर अनुसंधान कर रहे हैं। पीड़ित बच्चे ने अपने मामा को बताया कि आरोपी ने उसे घर में जबरन रखकर पशुओं का काम करवा रहे थे और उससे मारपीट भी कर रहे थे।

रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी
Gehlot Vs Pilot: स्वाभिमानी हैं तो छोड़ दें कांग्रेस… सचिन पायलट की चुप्पी पर किरोड़ी का बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.