Bihar Crime : ‘लाल पानी’ के चक्कर में पहुंच गए लालघर, औरंगाबाद में 91 पियक्कड़ गिरफ्तार, बेगूसराय में झपटमार की मरम्मत

औरंगाबाद : बिहार में पहले की तरह शराबी सड़क पर हंगामा नहीं करते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि पीनेवाले पी नहीं रहे। औरंगाबाद की उत्पाद विभाग की टीम ने गया के उत्पाद विभाग की टीम के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुल 91 लोगों की गिरफ्तारी हुई। जिसमें 4 बेचने वाले और 87 पीने वाले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राउंड पर शराबबंदी का क्या हाल है।

शराब के चक्कर में 91 गए जेल
औरंगाबाद में शराबियों के खिलाफ चलाए गए जॉइंट ऑपरेशन में 87 पियक्कड़ और चार सप्लायर पकड़े गए। मद्य निषेध अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मद्य निषेध नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए शराब पीने वाले और बेचने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में निरीक्षक मद्य निषेध मनोज कुमार सिंह, कुमकुम कुमारी, रूबी कुमारी, निधि और सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार, बृज मोहन भगत, कामता प्रसाद शामिल थे। जबकि गया उत्पाद विभाग की टीम के निरीक्षक मद्य निषेध फैयाज अहमद और होमगार्ड के जवान शामिल थे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में पीने और पिलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।

विद्या के मंदिर में मनचलों का उत्पात
औरंगाबाद नगर थाने शाहपुर मोहल्ला स्थित मध्य विद्यालय में असामाजिक तत्वों ने जमकर उपद्रव मचाया। विद्यालय का ताला तोड़ वर्ग में लगे न सिर्फ पंखे और बिजली की बोर्ड को तोड़ डाला बल्कि दीवारों और ब्लैकबोर्ड पर अश्लील शब्द भी लिख डाले। जब स्कूल खुला और छात्र-छात्राएं प्रार्थना के बाद अपने-अपने क्लास रूम में पहुंचे तो देखा कि कमरे का पंखा, बिजली का बोर्ड, बेंच-डेस्क तोड़ा हुआ है। छात्र और छात्राओं की नजर जब ब्लैकबोर्ड पर गई तो वहां देखा कि बेहद अश्लील-अश्लील शब्द लिखे हुए हैं। छात्राएं शर्म से सिर नीचे कर लीं। इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी। इस संबंध में प्रधानाध्यापक रामकुमार राम ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर स्कूल बंद था। प्रधानाध्यापक ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है।

मोबाइल झपटमार की स्टेशन पर मरम्मत
बेगूसराय में मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने एक लड़के की जमकर पिटाई कर दी। लखमीनिया रेलवे स्टेशन की घटना है। बताया जाता है कि इंटरसिटी ट्रेन में एक महिला यात्री चल रही थी, तभी एक लड़का महिला से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर लोगों ने पकड़ लिया। फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। हालांकि झपटमार भी शातिर निकला, भीड़ के चंगुल से भागने में सफल रहा। चोर के पास से महिला बरामद कर लिया गया। कुछ दिन पहले भी लखमीनिया से आगे साहेबपुर कमाल स्टेशन के बीच एक झपटमार ने खिड़की के रास्ते मोबाइल छीना था, जिसे यात्रियों ने खिड़की से लटका कर रखा और खगड़िया तक ले गए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.