Bihar Weather Today : बिहार के 11 जिलों में ठनका गिरने का अलर्ट, अगले तीन दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश के आसार

पटना : बिहार में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में अगले तीन दिनों तक अभी बारिश होगी। दक्षिणी पूर्वी हवाओं के जरिये बिहार में नमी का आगमन बरकरार है। जिसकी वजह से बिहार में मानसून पूरी तरह अभी सक्रिय है। विभाग के मुताबिक राज्य में 6 से 10 अक्टूबर तक मानसून की वापसी देखी गई। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अक्टूबर के पहले सप्ताह में 91 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई।

अपने अंतिम दौर में सक्रिय मानसूून
अपने अंतिम दौर में भी मानसून बिहार में सक्रिय है। बगहा और नेपाल की तराई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से वहां की स्थानीय नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, एक अक्तूबर से छह अक्तूबर तक बिहार में 44.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। सामान्य तौर पर इस अवधि तक 23.4 मिलीमीटर तक बारिश होती रही है। बिहार में एक दो जिलों को छोड़ कर सभी जिलों में अक्तूबर में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई है।

Bihar Weather News: पटना में कभी भी बिगड़ सकता है मौसम, बिहार के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना
राज्य में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होगी। जिनमें, प्रदेश के 11 जिलों, जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिले शामिल हैं। इन जिलों में ठनका (वज्रपात) होने की संभावना है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Bihar Weather News: दशहरा पर अचानक बदलेगा मौसम का मिजाज, 17 जिलों को अलर्ट जारी, रावण दहन में होगी परेशानी
बुधवार को किशनगंज में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 10 और 12 तारीख को पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के अलावा किशनगंज और अररिया में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली से पहले हल्की ठंड का एहसास लोगों को होगा। विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्सों के मध्य पश्चिमी क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र में चक्रवात का सर्कुलेटरी सिस्टम एक्टिव है। जिसके प्रभाव से अच्छी बारिश की संभावना है। इससे पूर्व शनिवार को पूर्वी चंपारण के ललबेगियाघाट में सर्वाधिक वर्षा 104 मिमी दर्ज की गई। वहीं, राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, वैशाली और नालंदा का तापमान पटना से भी अधिक 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाकी अन्य जिलों की बात करें, तो केसरिया में 73.5, ब्रह्मपुर में 48.4, तरैनी में 59.4, मुजफ्फरपुर में 34.4, मुसहरी में 29.2, जलालपुर में 28.6, निर्मली में 28.4, छपरा में 23, महिषी में 22.8, झंझारपुर में 17.5, पिपराही में 14.2 मिमी और राजधानी पटना में 0.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Bihar Weather Update : पटना का मौसम रहेगा साफ, कई जिलों में बारिश की संभावना, वाल्‍मिकीनगर में सबसे अधिक वर्षा
बिहार के प्रमुख शहरों का तापमान
बिहार के प्रमुख शहरों की तापमान की बात करें, तो पटना 33.9 डिग्री सेल्सियस, गया 33.8, भागलपुर 34.4, पूर्णिया 33.6, मुजफ्फरपुर 32.6, दरभंगा 33.2, डेहरी 32.8, शेखपुरा 33.8, औरंगाबाद 34.5 और नवादा जिले का 35.2 डिग्री सेल्सियस है। पिछली बार मानसून ने शुरुआत में अच्छी बारिश के साथ किसानों का स्वागत किया। इस बार उल्टा हुआ। पहले सुस्त रहा और उसके बाद विदाई के वक्त अच्छी बारिश देकर जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.