Bulandshahr: आफत की बरसात, सात मकान और चार दीवार गिरने से दो की मौत, 15 करोड़ का नुकसान


लगातार हो रही बारिश से कमजोर दीवारें लगातार गिर रही हैं
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

बुलंदशहर जिले में झमाझम बारिश के कारण शनिवार रात और रविवार को सात मकान और चार दीवार गिरने के कारण एक किशोर व एक महिला की मौत हो गई। नगर के ऊपरकोट क्षेत्र में तीन मकान गिर गए। हालांकि राहत की बात है कि हादसे के दौरान कोई भी व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ। जबकि नरौरा के गांव रतुआनगला में टीन शेड की दीवार गिरने से 14 वर्षीय किशोर पवन की मौत हो गई, जबकि चार अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

छतारी के गांव बरकातपुर में मकान गिरने के कारण 70 वर्षीय गायत्री की मौत हो गई। अहमदगढ़ के गांव जीरकपुर में देर रात तीन बजे मकान गिरने के कारण घर में सो रहे 40 वर्षीय सुल्तान सिंह, उसकी पत्नी रोमांस, पुत्री अंजुम घायल हो गए। जबकि गांव खुदादिया में 45 वर्षीय निमेंद्र का मकान गिर गया। जिसमें दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

अनूपशहर के मोहल्ला मदारगेट में मकान की दीवार गिरने से 48 वर्षीय पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई। ककोड़ क्षेत्र के गांव बैर में मकान की दीवार गिर गई, हालांकि राहत की बात है कि हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। जबकि डिबाई के गांव असदपुर घेड़ में मकान गिरने से कुल चार लोग घायल हो गए। दूसरी ओर गांव उदयपुर में मकान गिरने से मलबे में दबकर एक महिला घायल हुई है। इसके अलावा जिले में धान, उड़द, मूंग, गोभी, आलू और सरसों में करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना है।

विस्तार

बुलंदशहर जिले में झमाझम बारिश के कारण शनिवार रात और रविवार को सात मकान और चार दीवार गिरने के कारण एक किशोर व एक महिला की मौत हो गई। नगर के ऊपरकोट क्षेत्र में तीन मकान गिर गए। हालांकि राहत की बात है कि हादसे के दौरान कोई भी व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ। जबकि नरौरा के गांव रतुआनगला में टीन शेड की दीवार गिरने से 14 वर्षीय किशोर पवन की मौत हो गई, जबकि चार अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.