दिल्ली में बारिश
– फोटो : अमर उजाला-फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली और आसपास लगे सभी शहरों में शनिवार को दिनभर बारिश होती रही। इस दौरान लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, यह दौर कल भी जारी रहेगा।
सुबह ऑफिस व अन्य काम के लिए घर से निकले लोग बारिश के कारण अपने गंतव्य तक भीगकर ही पहुंच सके। लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव भी हो गया और लोगों को परेशानी हुई। अब मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है। लोगों ने एसी का इस्टेमाल करना कम कर दिया है।
शाम को दिल्ली और आसपास के सभी शहरों में भारी जाम लगा। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाइक, साइकिल या पैदल यात्रियों को भीगना पड़ा। ऑफिस या अन्य कार्य करने के बाद घर लौटने वाले लोग बिना भीगे घर नहीं पहुंच सके।
आईएमडी विज्ञानी आरके जेनामणि ने बताया, ”दिल्ली में सभी 12 स्टेशनों पर बारिश हुई। कल भी मध्यम बारिश जारी रहेगी। हालांकि तेज बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। कल भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। 10 अक्तूबर के बाद भारी बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन मध्यम या हल्की बारिश हो सकती है।”
कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
उन्होंने आगे कहा, ”कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके बाद वहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, पूर्वी राजस्थान में आठ और नौ अक्तूबर जबकि पश्चिमी एमपी और गुजरात में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।”