पुलिस हिरासत में फर्जी सूचना देने वाला शख्स – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
देवरिया सदर कोतवाली के मेहड़ा पुरवा गांव के एक युवक ने राशन कार्ड न बनने से नाराज होकर सीआईडी का एसीपी बनकर पुलिस गोरखनाथ मंदिर को दीपावली पर उड़ाने की झूठी सूचना दे दी। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई तो मोबाइल फोन के लोकेशन से आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसने सदर सीओ को प्रार्थना पत्र भेजकर राशन कार्ड बनवाने की गुहार भी लगाई थी।
सदर कोतवाली मेहड़ा पुरवा गांव निवासी अनंत गुप्ता ने बृहस्पतिवार को डायल 112 पर सूचना दी थी कि आतंकी दिवाली पर गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस के अनुसार युवक ने फोन पर कहा था कि वह इस समय बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बगल में रैनबसेरा के पास है। वहां छह-सात व्यक्ति फर्जी तरीके से इलाज कराने आए हैं, जो आतंकवादी हैं। ये लोग दीपावली पर्व पर गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की साजिश रच रहे हैं।
जानकारी मिलने पर गोरखपुर कैंट थाने की पीआरवी 3886 सक्रिय हुई। जांच में मामला झूठा पाया गया। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस मुख्यालय को जानकारी दी। जिसके बाद सूचना देने वाले युवक की तलाश पुलिस ने शुरू की तो मोबाइल फोन का लोकेशन देवरिया के मेहड़ा पुरवा गांव में मिला। इस पर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि युवक की तीन बहने हैं। राशन कार्ड बनवाने के लिए कई बार चक्कर लगाता रहा है। पर कार्ड नहीं बना। इससे गुस्से में आकर इसने फोन कर दिया। जिस एसीपी का नाम लिया है, वह काफी पहले सदर सीओ के रूप में यहां पर तैनात रह चुके हैं। उनका नाम आसानी से याद था। इसके कारण उसने ले लिया है।
सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी हरकत से यह लगता है कि मानसिक रूप से कुछ विचलित है। इसके बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है। मुकदमा दर्ज कर केस की विवेचना के दौरान पता चलेगा कि इसने ऐसा क्यों किया। इतना जरूर है कि उसके नाम से एक प्रार्थना पत्र बृहस्पतिवार को ऑफिस का डाक देखने पर मुझे को मिला था, जिसमें इसने बताया था कि मेरी तीन बहने हैं, जो शादीशुदा नहीं हैं। खाने पीने की दिक्कत हो रही है। मैं दिव्यांग हूं, मेरा राशन कार्ड बनवाया जाए।
विस्तार
देवरिया सदर कोतवाली के मेहड़ा पुरवा गांव के एक युवक ने राशन कार्ड न बनने से नाराज होकर सीआईडी का एसीपी बनकर पुलिस गोरखनाथ मंदिर को दीपावली पर उड़ाने की झूठी सूचना दे दी। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई तो मोबाइल फोन के लोकेशन से आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसने सदर सीओ को प्रार्थना पत्र भेजकर राशन कार्ड बनवाने की गुहार भी लगाई थी।