Gopal Italia: पीएम के दौरों को बताया नौटंकी, गुजरात AAP चीफ ने मोदी पर की ‘गंदी बात’, हमलावर हुई बीजेपी

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राज्य में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी को अपशब्द कहे हैं। गोपाल इटालिया का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी AAP पर हमलावर हो गई है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करके गोपाल इटालिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्मृति ईरानी से लेकर कई बीजेपी नेताओं ने इसे गलत बताते हुए कहा है कि गोपाल इटालिया पर ऐक्शन होना चाहिए।

अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि पीएम मोदी के गुजरात दौरे नौटंकी हैं। वह पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहते भी नजर आ रहे हैं।

क्या बोले गोपाल इटालिया
गोपाल इटालिया ने कह रहे हैं, ‘…किस्म के आदमी प्रधानमंत्री। आज यहां चुनाव चल रहा है, मुझे आप लोगों से जानना है कि क्या कभी पहले कभी किसी प्रधान ने ऐसे नौटंकी की है….किस्म का आदमी यहां रोड शो कर रहा है। दिखा रहा है कि कैसे मैं इस पूरे देश को…बना रहा हूं। कैसे इस पूरे भारत देश को… बना रहा हूं।…किस्म का आदमी पूरे देश को संदेश दे रहा है कि मैं कैसे सबको…. बना रहा हूं।’

‘गुजराती का अपमान’
अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केजरीवाल के दाहिने हाथ और आप गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, केजरीवाल इस स्तर तक गिरे, प्रधानमंत्री मोदी को नीच कहा। इस तरह की अपशब्दों का इस्तेमाल करना और गुजरात के गौरव और धरती के बेटे को गाली देना हर उस गुजराती का अपमान है, जिसने 27 साल तक उसे और बीजेपी को वोट दिया है।’

‘केजरीवाल को माफ नहीं करेंगे’
आईटी सेल प्रमुख ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को नीचा कहना जितना आपत्तिजनक है, उसी तरह ‘सी’ शब्द का इस्तेमाल करना भी अपमानजनक है, क्योंकि यह महिलाओं के प्रति बेहद अपमानजनक है। यह भारत की नारी शक्ति का अपमान है। जनता इसके लिए आप और अरविंद केजरीवाल को माफ नहीं करेगी…’

महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया कि वह इस मामले को संज्ञान में ले रही हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘केजरीवाल की राजनीति सबसे निचले स्तर पर, AAP के नेता पीएम को अपशब्द बोलते हैं।’ बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘यह AAP का असली चरित्र और चेहरा है, अब केजरीवाल जी को बताना है कि क्या ऐसे व्यक्ति को पार्टी में रखेंगे या बर्खास्त करेंगे।’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.