<p><strong> </strong>हिमाचल प्रदेश में आज सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रहे हैं. सुबह नौ बजे तक राज्य में 5 फीसदी मतदान हो चुका है. आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वोट डालने के लिए बिलासपुर विधानसभा के पोलिंग बुथ पहुंचे थे. नड्डा ने परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें यहां आने का मौका मिला. उन्होंने सभी से वोट करने की अपील की. इसके अलावा आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि "वो बैनर बेस्ड पार्टी हैं, हम कैडर बेस्ड."</p>
Source link
HP Election Voting: जेपी नड्डा ने परिवार समेत मतदान किया, देखें तस्वीरें | ABP News
