हरमनप्रीत कौर और मोहम्मद रिजवान – फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आईसीसी ने सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की घोषणा कर दी है। महिला और पुरुष, दोनों कैटेगरी में दिए जाने वाले इस अवॉर्ड में भारत का भी बोलबाला है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को महिलाओं में यह सम्मान दिया गया है। वह आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को सितंबर महीने के लिए पुरुषों में प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
महिलाओं में हरमनप्रीत की टक्कर भारत की ही स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना से थी। शॉर्टलिस्ट किए गए तीनों खिलाड़ियों ने हाल फिलहाल में अलग-अलग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत की हरमनप्रीत और मंधाना ने पिछले महीने इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज तो टीम इंडिया हार गई थी, लेकिन वनडे सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप किया था।
महिलाओं में हरमन, मंधाना और निगार शॉर्टलिस्ट की गई थीं
इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनक टी20 सीरीज के बाद हरमनप्रीत ने वनडे सीरीज में वापसी की। तीन वनडे मैचों में उन्होंने 221 की औसत से 221 रन बनाए और टॉप स्कोरर रहीं। हरमन ने पहले मैच में नाबाद 74 रन और दूसरे मैच में नाबाद 143 रन बनाए। इसकी बदौलत भारत ने 1999 के बाद इंग्लैंड में पहली वनडे सीरीज अपने नाम की।
हरमनप्रीत कौर
वहीं, पुरुषों में रिजवान की टक्कर भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन से थी। इन तीनों ने पिछले महीने अलग-अलग सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं, रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल ने एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। टी20 के नंबर वन बैटर हैं मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के रिजवान मौजूदा समय में टी20 के नंबर एक बैटर हैं। सितंबर महीना उनके लिए शानदार रहा था। उन्होंने एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी से काफी तारीफ हासिल की थी। टूर्नामेंट में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा। सीरीज में सितंबर में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में उन्होंने 315 रन बनाए। पिछले महीने रिजवान ने कुल मिलाकर 10 मुकाबलों में 69.12 की औसत से 553 रन बनाए। अक्षर पटेल भी नॉमिनेट हुए थे भारत के अक्षर पटेल भी पहली बार प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे। सितंबर में अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 11.44 की औसत से कुल नौ विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.72 का रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अक्षर ने 17 रन देकर तीन विकेट, नागपुर में 13 रन देकर दो विकेट लिए और हैदराबाद में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। ग्रीन ने भारतीय दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की थी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीन ने सितंबर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए अपना पहला नॉमिनेशन प्राप्त किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में वह सिर्फ दो मैच में खेले थे। इसमें उन्होंने एक मैच में नाबाद 89 रन समेत कुल दो पारियों में 109.62 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जगह दी गई। इसमें भी ग्रीन ने अपना फॉर्म जारी रखा। तीन मैचों में 118 रन के साथ सीरीज के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने सीरीज में दो अर्धशतक लगाए।
कैमरन ग्रीन
विस्तार
आईसीसी ने सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की घोषणा कर दी है। महिला और पुरुष, दोनों कैटेगरी में दिए जाने वाले इस अवॉर्ड में भारत का भी बोलबाला है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को महिलाओं में यह सम्मान दिया गया है। वह आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को सितंबर महीने के लिए पुरुषों में प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।