स्टेडियम पहुंचे टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने सभी खेल प्रेमियों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। कड़ी सुरक्षा के बीच लग्जरी बस पर सवार होकर होटल ब्लू रेडिसन से पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शीशे के पीछे से हाथ हिलाकर और मुस्कान के साथ यह संदेश देने का काम किया, उन्हें आज रांची में एक अच्छा मैच देखने का अवसर मिलेगा। पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम स्टेडियम के अंदर गई, उसके कुछ मिनट बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी भी जेएससीए ग्राउंड पहुंचे। दोनों ही टीम मैच शुरू होने के करीब सवा घंटे पहले स्टेडियम पहुंच गये थे।
स्टेडियम में प्रवेश के लिए सुबह से ही लाइन लगनी शुरू हुई
सुबह से ही प्रशंसकों के स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होने वाले था, जिसके कारण 11.30बजे से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई। लेकिन सुबह 10 बजे ही स्टेडियम के बाहर दर्शकों के पहुंचने लगे थे। जिसके कारण अंदर प्रवेश की अनुमति मिलने के पहले ही दर्शकों की लंबी कतार लग गई थी।
अलग-अलग अंदाज में पहुंचे दर्शक
वन डे मैच को देखने के लिए अलग-अलग अंदाज में दर्शक पहुंच रहे थे, कुछ दर्शकों के हाथों में तिरंगा था, तो कुछ दर्शक अपने चेहरे पर तिरंगे की पेटिंग बनाकर मैच देखने पहुंच रहे थे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियां भी शामिल थी। वहीं कुछ उत्साही क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया का पोशाक पहन कर पहुंचे थे, वहीं कई प्रशंसक अपने चहेते खिलाड़ियों की वेशभूषा में उनका उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे थे।
Ind vs SA: बारिश से हुई देरी, लेकिन डटे रहे दर्शक…आखिरकार मैदान पर शुरू हुआ मैच
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किये गये थे। स्टेडियम के मेन गेट से करीब एक किलोमीटर पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया जा रहा था। हालांकि कुछ वीवीआईपी वाहनों को वाहन के साथ स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। मैच के अंदर और बाहर सुरक्षा को लेकर 1500 जवानों की तैनाती की गई थी, जिसमें डीएसपी स्तर के 29 अधिकारियों के अलावा 500 की संख्या में इंस्पेक्टर और दारोगा समेत अन्य पदाधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।