03:30 PM, 08-Oct-2022
IND-W vs BAN-W T20 Live: बांग्लादेश की धीमी बल्लेबाजी
भारत के 159 रन के जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज बहुत ही धीमी गति से रन बना रहे हैं और मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है।
02:26 PM, 08-Oct-2022
IND-W vs BAN-W T20 Live: भारत ने 159 रन बनाए
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए हैं। शेफाली वर्मा और कप्तान स्मृति मंधाना ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 गेंदों में 96 रन की साझेदारी की थी। पावरप्ले में भी इस जोड़ी ने 59 रन बनाए थे। हालांकि, स्मृति 47 के स्कोर पर रन आउट हो गईं। इसके बाद भारतीय टीम पटरी से उतर गई। शेफाली वर्मा भी 55 रन बनाकर आउट हो गईं। तीसरे नंबर पर आई जेमिमा ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर ऋचा घोष चार, किरण नवगिरे शून्य और दीप्ती शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुईं। अंत में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए रुमाना अहमद ने तीन और सलमा खातून ने एक विकेट लिया। इन दोनों के अलावा फहिमा खातून और संजीदा अख्तर ने भी कंजूसी से रन दिए और भारत को बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
01:50 PM, 08-Oct-2022
IND-W vs BAN-W T20 Live: स्मृति मंधाना 47 रन बनाकर पवेलियन लौटीं
भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना 38 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। शेफाली के साथ गलतफहली के चलते वह रन आउट हुईं। हालांकि, शेफाली की आक्रामक बल्लेबाजी जारी है और भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार जा चुका है।
01:24 PM, 08-Oct-2022
IND-W vs BAN-W T20 Live: पावरप्ले में भारत ने 59 रन बनाए
भारतीय महिला टीम ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी शानदार लय में दिख रही हैं और दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बना रही हैं। छह ओवर का खेल होने के बाद मंधाना 31 और वर्मा 26 रन बनाकर खेल रही हैं।
12:43 PM, 08-Oct-2022
IND-W vs BAN-W T20 Live: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में भी भारत के प्रयोगों का सिलसिला जारी है। कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया है और इस मैच में स्मृति मंधाना टीम की कमान संभाल रही हैं। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। कप्तान हरमनप्रीत के अलावा राधा यादव और हेमलता यह मैच नहीं खेल रही हैं। बांग्लादेश की टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। समीमा सुल्ताना की जगह लता मंडल को मौका दिया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतः स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, सब्बिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
बांग्लादेश: मुर्शिदा खातून, फरगना हक, निगर सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रितु मोनी, लता मंडल, फहीमा खातून, रुमाना अहमद, नाहिदा अख्तर, सलमा खातून, फरिहा तृस्ना, शांजीदा अख्तर।
12:36 PM, 08-Oct-2022
IND-W vs BAN-W T20 Live: बांग्लादेश की धीमी बल्लेबाजी, मैच में भारत की पकड़ मजबूत
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। महिला एशिया कप में भारत का पांचवां मैच बांग्लादेश के साथ है। इस टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका, मलेशिया और यूएई को हराया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन से हार गई। अब भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी। ये दोनों टीमें इससे पहले एशिया कप के पिछले संस्करण के फाइनल में भिड़ी थीं और बांग्लादेश ने वह रोमांचक मैच आखिरी गेंद में अपने नाम किया था।