गौतम अदाणी और अशोक गहलोत
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
इन्वेस्ट राजस्थान समिट में उद्योगपति गौतम अदाणी की तारीफ करने के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस की आलोचना कर रही है। इसका जवाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई प्राइवेट प्रोग्राम नहीं था। क्या वहां (समिट में) मौजूद 3,000 प्रतिनिधि कांग्रेस के थे?
गहलोत ने कहा कि चाहे गौतम अदाणी हो, मुकेश अम्बानी हो और अमित शाह के बेटे जय शाह हो, कोई भी आए और निवेश करें। हम सबका स्वागत करेंगे। हम रोजगार चाहते हैं, हम निवेश चाहते हैं। हमें कोई समस्या नहीं है। हम इन्वेस्टर्स को बेहतर मौका दे रहे हैं। नीति सभी के लिए समान है। कोई भी आए और निवेश करें। प्रदेश के युवाओं और छोटे व्यापारीगण का तो भला होगा ही, प्रदेश के युवाओं को रोजगार के साधन मिलेंगे। यह विरोध भाजपा का ठीक नहीं है। मैं इसका विरोध करता हूं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर अदाणी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं कि वे सिर्फ बड़े उद्योगपतियों की मदद करते हैं। गौतम अदाणी अदाणी ग्रुप के चेयरमैन होने के साथ ही एशिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं। कांग्रेसशासित राज्य सरकार ने निवेश आमंत्रित करने के लिए इन्वेस्ट राजस्ठान समिट का आयोजन किया था, जिसमें गहलोत और गौतम अदाणी एक-दूसरे के करीब बैठे दिखाई दिए थे। गौतम अदाणी ने राजस्थान में अगले पांच-सात साल में 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इसमें सीमेंट प्लांट का विस्तार, 10 हजार मेगावाट का सोलर पॉवर प्लांट लगाना और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अपग्रेडेशन शामिल है।
इन्वेस्टमेंट का विरोध करना भाजपा को भारी पड़ेगा
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भाजपा को इन्वेस्टमेंट का विरोध करना भारी पड़ेगा। प्रदेश का युवा इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। पूरे देश में माहौल बना रहे हैं कि जाने क्या हो रहा है? गहलोत ने MSME समिट को संबोधित करते हुए कहा कि MSME बड़े उद्योगों की भी जान है। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा MSME को मिलना चाहिए। आगामी बजट के लिए आप मुझे सुझाव दें। मैं आपके सुझावों को ध्यान में रहते हुए अगला बजट बनाउंगा। इससे युवाओ को रोजगार मिल सकेगा।
गहलोत बोले थे गौतम भाई, बधाई भी दी थी
इन्वेस्ट राजस्थान समिट के उद्घाटन समारोह में गहलोत ने अदाणी को गौतम भाई कहकर संबोधित किया था। साथ ही उन्हें दुनिया का दूसरा सबसे रईस व्यक्ति बनने पर बधाई भी दी थी। इधर गहलोत अदाणी की तारीफ कर रहे थे, उधर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी बिना नाम लिए मोदी पर अपने पूंजीवादी मित्रों को करोड़ों रुपये के लोन देने और फिर उसे माफ करने का आरोप लगा रहे थे। इसी को लेकर भाजपा हमलावर मुद्रा में आ गई है। भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अदाणी का नाम लेकर केंद्र को कोसते हैं और अब अपनी अस्थिर सरकार के अंतिम दिनों में राजस्थान के नागरिकों के सामने तारीफ करते नहीं थक रहे। यह कांग्रेस आलाकमान के चेहरे पर करारा तमाचा ही तो है।