पटना डेयरी प्रोजेक्ट की नई रेट लिस्ट के हिसाब से सुधा गोल्ड दूध का एक लीटर वाला पैकेट अब 56 की जगह 59 रुपए में मिलेगा। वहीं सुधा गोल्ड का आधा लीटर वाला पैकेट अब 28 की जगह 30 रुपए में मिलेगा। इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले अप्रैल में ही सुधा ने कीमतें बढ़ाई थीं।
शहरी इलाकों में ज्यादा आफत
ग्रामीण के मुकाबले शहरी इलाकों में दूध के भाव बढ़ने से घर के बजट पर काफी असर पड़ रहा है। पटना की श्वेता के मुताबिक उनके घर रोज की दूध की खपत करीब 2 किलो है। इसके लिए वो रोज डेढ़ किलो शक्ति और आधा किलो गाय का दूध लेती हैं। ऐसे में रोजाना के हिसाब से आज यानि शनिवार 8 अक्टूबर से उन्हें चार रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं। आंकड़ो के हिसाब से बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है। ऐसे में इस महंगाई का जबरदस्त असर पड़ चुका है। सुधा ने अपने गोल्ड और शक्ति दूध पर तीन रुपए प्रति लीटर कीमत बढ़ाई है, जबकि सुधा हेल्दी और गाय के दूध की कीमत दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी गई है।