Target Killing: अनंतनाग में आतंकियों ने दो मजदूरों को मारी गोली, दोनों यूपी के रहने वाले


टारगेट किलिंग के बाद पहुंचे सुरक्षा बल
– फोटो : बासित जरगर

ख़बर सुनें

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया है। आतंकियों ने शनिवार को दो बाहरी मजदूरों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मजदूरों की पहचान गोरखपुर के छोटा प्रसाद और कुशीनगर के गोविंद के तौर पर हुई है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वारदात को अंजाम देकर फरार आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। 

इससे पहले अनंतनाग में ही तीन नवंबर को एक निजी स्कूल में काम करने वाले दो गैर कश्मीरियों को आतंकियों ने निशाना बनाया था। ताबड़तोड़ की गई फायरिंग में दोनों घायल हो गए थे। 

घायल कर्मचारी वनिहामा डायलगाम (बोंदियालगाम) में एक निजी स्कूल में काम करते थे। शाम को आतंकी स्कूल पहुंचे और स्कूल के बाहर दोनों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की थी। दोनों खून से लथपथ होकर गिर पड़े। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे। 

पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि इनमें एक बिहार का बेहकू राम और दूसरा नेपाल का रहने वाला तिलबहादुर थापा है।

इसके अलावा 18 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में उत्तर प्रदेश के दो श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों की शिनाख्त कन्नौज जिले के मुनीष अहमद व सागर अली के रूप में हुई थी। पुलिस ने बताया था कि घर में सो रहे श्रमिकों पर आतंकियों ने पहले ग्रेनेड हमला किया था। इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।

विस्तार

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया है। आतंकियों ने शनिवार को दो बाहरी मजदूरों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.