Twitter CEO: एलन मस्क ने कुत्ते को बनाया ट्विटर का सीईओ, कहा- दूसरों से बेहतर है


Twitter NEW CEO
– फोटो : Twitter

विस्तार

एलन मस्क को आखिरकार ट्विटर के लिए एक सीईओ मिल गया है। दिलचस्प बात यह है कि ट्विटर का नया सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है। वह मस्क का पालतू कुत्ता है, फ्लोकी जिसका दूसरा नाम एक शीबा इनु भी है। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि उनका कुत्ता फ्लोकी “दूसरे आदमी” से बेहतर है, हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया है। बता दें कि 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क इसके सीईओ थे और सीईओ बनने के बाद उन्होंने पराग अग्रवाल समेत कई लोगों को पदमुक्त किया था। 

 

सीईओ बनाने के बाद एलन मस्क ने अपने कुत्ते की तारीफ की है और कहा है कि नंबर के साथ यह बहुत अच्छा है और इसके पास स्टाइल भी है। एलन मस्क के इस ट्वीट को अभी तक करीब 20 हजार लोग लाइक्स कर चुके हैं और 10.6 मिलियन व्यूज हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एलन मस्क हैं, हालांकि एलन मस्क के इन सभी ट्वीट को लोग मजाक के तौर पर देख रहे हैं।

 

हटाए जाएंगे फ्री वाले ब्लू टिक

Twitter के ब्लू टिक को लेकर हाल ही में एलन मस्क ने कहा है कि फ्री वाले ब्लू टिक हटाए जाएंगे। जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन के साथ ब्लू टिक लिया है, उनसे एलन मस्क को कोई दिक्कत नहीं है। एलन मस्क ने कहा है कि फ्री ब्लू टिक (लिगेसी ब्लू चेक) वाले ही वास्तव में भ्रष्ट हैं। फ्री वाले यूजर्स से जल्द ही ब्लू टिक वापस लिया जाएगा। इसकी जानकारी Elon Musk ने ट्वीट करके दी है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.