Weather Report: उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में मौसम विभाग ने बदला पूर्वानुमान, जानें आज कहां-कहां होगी बारिश


दिल्ली में जमकर हुई बारिश
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

इस महीने के पहले सप्ताह में विदा होने वाले मानसून के नोरू चक्रवात की वजह से पूरे महीने तक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक देश के कुछ हिस्सों में हल्के स्तर की बारिश होने की संभावना जताई थी। जिसके बाद, बीते तीन दिनों से लगातार राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और कुछ अन्य राज्यों में लगातार धीमी बारिश हो रही है। वहीं, रविवार को मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान को बदलते हुए सोमवार को लेकर अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली सहित दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बाऱिश हो सकती है।   

मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट पर उन राज्यों के बारे में बताया है, जहां आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने या इसके जारी रहने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अक्तूबर यानी कल उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात रीजन, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश के साथ ही बिहार में तेज तूफान के साथ बारिश की आशंका है। वहीं, इस राज्यों समेत कई अन्य राज्यों में तेज हवा और बिजली कड़कने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। कुछ राज्यों को लेकर विभाग ने नया पूर्वानुमान जारी किया है।  पूर्वानुमान में बताया है कि दिल्ली, हरियाणा को लेकर जहां पहले कहा जा रहा था कि मौसम साफ रहेगा, वहीं इन राज्यों के निवासियों को कल भी बारिश का सामना करना पड़ेगा। 
 
मौसम विज्ञान ने बताया है कि 11 अक्तूबर को पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम ,बिहार, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुडुचेरी, ईस्ट मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे के इलाके और गोवा आदि में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली के साथ ही पंजाब, उड़ीसा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मकश्मीर में मौसम साफ रहेगा। 
 
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाली 12 तारीख को मौसम में कुछ सुधार आएगा। 12 अक्तूबर को देश के अधिकांश राज्यों में मौसम साफ रहेगा। उस दिन सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के साथ ही पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के चलने का अनुमान है। 
 
बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर व उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में जलभराव की स्थिति बन गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2007 के बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। रविवार को भारत मौसम विज्ञान के आंकड़ों के अनुसार, शहर में रविवार सुबह 8.30 बजे तक 74 मिमी की लगातार बारिश हुई। इसके बाद पारा सामान्य से 10 डिग्री नीचे आ गया। वहीं लगातार बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है। सुबह नौ बजे एक्यूआई  54 दर्ज किया गया। 
 
सिक्किम में भारी बारिश के चलते रविवार तड़के प्रदेश के कई जगह भूस्खलन हुए। जिससे गंगटोक और पश्चिम बंगाल के बीच सड़क संपर्क टूट गया। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पूर्वी सिक्किम में सिंगतम और रंगपो के बीच दो स्थानों 19 माइल और 20 माइल पर राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर बड़े-बड़े बोल्डर जाम हो गए हैं।

 

विस्तार

इस महीने के पहले सप्ताह में विदा होने वाले मानसून के नोरू चक्रवात की वजह से पूरे महीने तक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक देश के कुछ हिस्सों में हल्के स्तर की बारिश होने की संभावना जताई थी। जिसके बाद, बीते तीन दिनों से लगातार राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और कुछ अन्य राज्यों में लगातार धीमी बारिश हो रही है। वहीं, रविवार को मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान को बदलते हुए सोमवार को लेकर अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली सहित दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बाऱिश हो सकती है।   





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.