Harmful Effects of Junk Food: जंकफूड से बनाएं दूरी, वरना हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

Junk Food Side Effects: अधिकतर बच्चों को जंकफूड काफी ज्यादा पसंद होता है. इसे फास्ट फूड भी कहा जाता है. जंकफूड में पोषक तत्वों की मात्रा काफी कम होती है, लेकिन इसके स्वाद की वजह से कई लोग इसे काफी ज्यादा खाना पसंद करते हैं. सीडीसी (सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) के मुताबिक, जंक फूड में कैलोरी की मात्रा काफी ज्यादा होती है. साथ ही इसमें पोषक तत्व बिल्कुल भी नहीं होता है. ऐसे में अगर आप काफी ज्यादा जंक फूड का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर को नुकसान होने की संभावना काफी ज्यादा होती है. आइए जानते हैं जंकफूड का अधिक सेवन करने से सेहत को क्या नुकसान होते हैं?

सिरदर्द की परेशानी

अगर आप काफी ज्यादा जंकफूड का सेवन करते हैं तो आपको सिरदर्द की परेशानी काफी ज्यादा हो सकती है. दरअसल, फास्ट फूड में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG)  का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है. यह सिरदर्द का कारण बन सकता है. 

बढ़ सकता है डिप्रेशन 

जंक फूड खाने से डिप्रेशन की समस्या भी बढ़ सकती है. रिसर्च के मुताबिक, जो बच्चे अधिक जंक फूड का सेवन करते हैं उनका व्यवहार हिंसात्मक हो सकता है. 

मुंहासों की परेशानी

जंकफूड के अधिक सेवन से स्किन को भी नुकसान पहुंचता है. इसकी वजह से आपकी स्किन पर काफी ज्यदा पिंपल्स और मुंहासे हो सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि जंकफूड का अधिक सेवन न करें. 

दांतों की सड़न की समस्या

जंक फूड खाने से दांतों में सड़न की परेशानी भी हो सकती है. मुख्य रूप से अगर आपका बच्चा काफी ज्यादा कैंडी, चिप्स, चॉकलेट जैसी चीजों का सेवन करता है तो उनके दांतों में सड़न की परेशानी होना काफी आम है. 

हार्ट हेल्थ को पहुंचाता है नुकसान

जंकफूड के अधिक सेवन से हार्ट हेल्थ को भी नुकसान पहुंचता है. इसकी वजह से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर काफी ज्याादा बढ़ता है, जिसके कारण हार्ट अटैक और हार्ट ब्लॉकेज की परेशानी बढ़ सकती है. 

यह भी पढ़ें: 

Covid Affected Children: लाडले को बार-बार खांसी हो रही है, वायरस ने कहीं फेफड़ें तो कमजोर नहीं कर दिए? पढ़ें ये रिपोर्ट

Walking Style: सिर्फ इतने कदम चलने से कम होगा हार्ट अटैक, कैंसर, डिमेंशिया का खतरा

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.