इस्लामाबाद के सेंटॉरस मॉल में लगी भीषण आग-मची भगदड़, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां

Pakistan Mall Fire: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में स्थित सेंटॉरस मॉल (Centaurus Mall) में रविवार (9 अक्टूबर) को भीषण आग लग गई. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ये आग मॉल की तीसरी मंजिल पर लगी थी और फिर इमारत के ऊपरी हिस्से में स्थित आवासीय अपार्टमेंट सहित अन्य मंजिलों में फैल गई. इस दौरान मॉल में भगदड़ भी मच गई. आग पर काबू पा लिया गया है.

मॉल में आग लगने की कई वीडियो भी लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आग की लपटों पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी घटना स्थल पर पहुंचीं. आग चौथी मंजिल (फूड कोर्ट) के एक रेस्तरां में गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी थी. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. 

इस्लामाबाद का सबसे ऊंचा मॉल

घटना की जांच शुरू कर दी गई है. पीएम शहबाज शरीफ को भी घटना की जानकारी दी गई है. राजधानी इस्लामाबाद में सेंटॉरस मॉल सबसे ऊंचा और दो सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है. पाकिस्तान मीडिया ने यह भी बताया कि बचाव टीमों के आने में देरी के कारण आग तेजी से इमारत की तीसरी से पहली मंजिल और ऊपरी हिस्से तक फैल रही है. जहां आवासीय अपार्टमेंट स्थित हैं. 

लोगों में मची भगदड़

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि मोनल रेस्तरां में आग लगी थी जिसके बाद पूरा फूड कोर्ट आग की लपटों में घिर गया. अधिकारियों ने किसी भी जानी नुकसान से बचने के लिए मॉल को खाली करा दिया था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो क्लिप पोस्ट की हैं, जिसमें लोग इमारत से बाहर निकलने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 

Afghanistan: तालिबान के अधिकारी अब्दुल रहमान की अफगानिस्तान में हत्या, घर जाते वक्त अज्ञात शख्स ने किया हमला

Pakistan: ‘ऑडियो लीक होने के पीछे मौजूदा सरकार’, इमरान खान करेंगे जेल भरो आंदोलन की शुरुआत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.