चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में दी गई ढील, क्वारंटाइन टाइम को 7 दिन से घटाकर 5 दिन किया गया

China Covid-19 Restrictions: चीन ने कोविड-19 के घटते प्रभावों को देखते हुए नागरिकों को राहत देने की घोषणा की है. चीन (China) ने इसे देखते हुए अपने कुछ कड़े कोविड -19 प्रतिबंधों (Covid-19 Restrictions) में ढील देने का फैसला किया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार (10 नवंबर) को चीन में कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण को और बेहतर बनाने के लिए नए उपायों की घोषणा की.

घोषणा के अनुसार, चीन ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील देते हुए इनबाउंड यात्रियों के लिए क्वारंटाइन (Quarantine) अवधि को 10 दिनों से घटाकर सात कर दिया गया. इसके अलावा उड़ान मार्गों के स्नैप क्लोजर को समाप्त कर दिया गया है. ताजा घोषणा के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि वह सेकेंडरी क्लोज कॉन्टेक्ट की पहचान करने और उन्हें अलग करने की आवश्यकता को खत्म कर रहा है. 

हवाई यात्रा से पहले कोरोना रिपोर्ट में छूट

नोटिस में कहा गया है कि इनबाउंड यात्रियों को अभी भी छह न्यूक्लिक एसिड परीक्षणों से गुजरना होगा और उन सात दिनों के दौरान स्वतंत्र रूप से बाहर घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही इसमें कहा गया है कि यात्रियों को चीन में बोर्डिंग उड़ानों के 48 घंटों के भीतर केवल एक नेगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट (Covid Test Report) दिखाने की आवश्यकता होगी. अभी तक चीन में यात्रियों को उड़ान से पहले दो कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट देना अनिवार्य था, जिसे घटाकर अब एक कर दिया गया है. चीन में नए नियमों के तहत महत्वपूर्ण कारोबारियों और खेल समूहों को विशेषाधिकार देते हुए उनके लिए क्वारंटाइन की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है.

News Reels

कोविड नियमों ने चीनी नागरिकों की बढ़ाई टेंशन

चीन में कोरोना महामारी को कंट्रोल करने को लेकर सख्त नियमों का पालन किया जा रहा है. चीनी सरकार (Chinese Government) के कोविड-19 के कड़े नियम से आम लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. चीन में किसी भी इलाके में एक कोरोना मामला आने पर उस पूरे इलाके को सील कर दिया जाता था, इस नियम से चीनी नागरिक सबसे ज्यादा परेशान थे. हालांकि, इतने सख्त नियमों के पीछे वजह कोरोना को फैलने से रोकना था लेकिन इसके कई दुष्प्रभाव भी देखने को मिले. चीन की इन सख्त नीतियों के कारण देश की आर्थिक गतिविधियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला. इसके चलते चीन के आर्थिक विकास में कमी देखने को मिली. 

इसे भी पढ़ेंः- Mainpuri By Election 2022: डिंपल यादव के सामने मैनपुरी से BJP किसे बनाएगी उम्मीदवार? इन नामों की हो रही है चर्चा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.